भागलपुर : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के सातवें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौ जनवरी को भागलपुर आयेंगे. वह बांका से शाहकुंड के भुलनी होते हुए भागलपुर शहर आयेंगे. बांका के बौंसी प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के चंदन जलाशय परिसर में नौ जनवरी को 11 बजे पहुंचेंगे. यहां वह चंदन जलाशय क्षेत्र में वाटिका, सोलर लाइट व सिंचाई विभाग के आइबी के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे.
यहां जल-जीवन-हरियाली से संबंधित कृषि व अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री 12.15 बजे शाहकुंड प्रखंड के भुलनी पंचायत पहुंचेंगे. यहां पंचायत सरकार भवन, दुर्गा पोखर का जीर्णोद्धार, पौधरोपण व सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे.
जीरो टीलेज कृषि विधि व विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. 12.45 बजे भुलनी गांव में जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी दिन दो बजे भागलपुर समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली से संबंधित प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे.
10 जनवरी को उनका जमुई व मुंगेर जिले की यात्रा होगी. जिलाधिकारी भ्रमण स्थल की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सम्मेलन में जनप्रतिनिधि, जीविका समूह, विकास मित्र, शिक्षा सेवक आदि भाग लेंगे. समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों से जल-जीवन-हरियाली पर सुझाव लिया जायेगा.