24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा ने दो साल के भतीजे को गला दबाकर मार डाला

बिहपुर : थाना अंतर्गत बिहपुर-जमालपुर के वार्ड नंबर 12 में मंगलवार को एक मासूम बच्चे की उसके चाचा ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृत बालक अरमान की मां रेशमी खातून ने थाना में अपने देवर मो तौहद पर हत्या करने का आरोप ल गाया है. उसके बयान के अनुसार मंगलवार की सुबह तौहिद ने […]

बिहपुर : थाना अंतर्गत बिहपुर-जमालपुर के वार्ड नंबर 12 में मंगलवार को एक मासूम बच्चे की उसके चाचा ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृत बालक अरमान की मां रेशमी खातून ने थाना में अपने देवर मो तौहद पर हत्या करने का आरोप ल गाया है. उसके बयान के अनुसार मंगलवार की सुबह तौहिद ने उसकी गोद से अरमान को यह कहकर लिया कि वह उसे घुमाने सर्वोदय मैदान जा रहा है.

कुछ देर बाद ही वापस लौट आया और उसकी गोद में बच्चे को देते हुए कहा कि इसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. इसके बाद वह तेजी से भाग गया. बच्चे को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे की मां ने घटना के बारे में पड़ोस के लोगों के अलावा अपने मायके खगड़िया जिले के गोगरी में परिवार के सदस्यों को बताया.
वहां से रेशमी खातून की मां मरियम खातून व चाचा शाह आलम बिहपुर पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना थाने में जाकर दी. पुलिस ने उसके घर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेज दिया.
पति की हो गयी है मौत, घर से निकालना चाहता है देवर : बेटे की हत्या से रेशमी खातून बदहवास है. उसका और उसके मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. रेशमी ने पुलिस को बताया कि उसके पति मो मुन्ना की मौत हो चुकी है. उसे एक चार वर्ष की बेटी साइस्ता और एक बेटा अरमान था. पति की मौत के बाद से ही उसका देवर उसके साथ मारपीट करता था और उसे घर से भाग जाने को कहता था.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि मृत बालक की मां के बयान के आधार पर आरोपित तौहिद की तलाश की जा रही है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें