11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डिसिल्टिंग मशीन से शुरू हुई नाले की सफाई

भागलपुर : शहर में बड़े से लेकर मंझोले नालों की सफाई में अब कोई परेशानी नहीं होगी और न ही बारिश के समय नाला का गाद बारिश के पानी के साथ सड़क पर बहेगा. स्मार्ट सिटी योजना से आये दो डिसिल्टिंग मशीन और चार डंप टैंक से शहर के नालाें की सफाई शुरू हो गयी […]

भागलपुर : शहर में बड़े से लेकर मंझोले नालों की सफाई में अब कोई परेशानी नहीं होगी और न ही बारिश के समय नाला का गाद बारिश के पानी के साथ सड़क पर बहेगा. स्मार्ट सिटी योजना से आये दो डिसिल्टिंग मशीन और चार डंप टैंक से शहर के नालाें की सफाई शुरू हो गयी है.

रविवार को नगर निगम द्वारा वार्ड 38 के खलीफाबाग चौक के पास नाला की सफाई की गयी. इस दौरान निगम के स्वच्छता प्रभारी मो रेहान, जोनल प्रभारी राकेश भारती, पुणेंदू झा सहित निगम के कर्मी थे. स्वच्छता प्रभारी ने बताया कि एक डंप टैंक में दस हजार लीटर गाद आ जाता है.
नाला से निकला गाद अब सड़क किनारे नहीं रहेगा : अभी तक नाला से गाद को निकाल कर सड़क किनारे ही रखा जाता था. बड़े नालों की सही से सफाई भी नहीं हो पाती थी. लेकिन अब सड़क पर गाद नहीं दिखायी देगा.
निगम अपने सात रैन-बसेरा को लेकर चलाया प्रचार अभियान : नगर निगम द्वारा अपने सात रैन बसेरा में नि:शुल्क रहने को लेकर रविवार को प्रचार अभियान चलाया है. निगम सात जगहों पर रैन बसेरा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. निगम द्वारा इसके प्रचार के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी देगा.
शरीर गलाने वाली ठंड में भी निगम में सिर्फ कंबल खरीदने पर चर्चा
कड़ाके की ठंड में भी निगम में सिर्फ कंबल खरीद पर चर्चा करके ही चुप बैठ गया. निगम द्वारा जैम पोर्टल से कंबल की खरीददारी की जा रही है. लेकिन चार जनवरी को कंबल को लेकर पोर्टल पर अपलोड किये गये टेंडर को खोला जायेगा. उसके बाद इसके खरीददारी होते-होते दस दिन लग जायेंगे और फिर बांटने का काम शुरू होगा. ऐसे में तय है कि ठंड गुजर जाने के बाद ही कंबल बांटा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें