भागलपुर : स्कूलों में एडमिशन के समय नगर निगम के जन्म प्रमाणपत्र शाखा में प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है. यह भीड़ हर साल नवंबर और दिसंबर माह में बढ़ जाती है. इस दो माह में लगभग दो हजार से अधिक जन्म प्रमाणपत्र बन जाते हैं. एक नवंबर 2019 से 30 नवंबर 2019 तक निगम में 1190 जिसमें लड़के 616 और बच्चियों के 574 प्रमाणपत्र बने हैं. अभी दिसंबर खत्म नहीं हुआ है. पांच सौ से अधिक प्रमाणपत्र बन गये हैं.
हर माह 200, तो नवंबर- दिसंबर में पैदा हो जाते हैं 2000 बच्चे
भागलपुर : स्कूलों में एडमिशन के समय नगर निगम के जन्म प्रमाणपत्र शाखा में प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है. यह भीड़ हर साल नवंबर और दिसंबर माह में बढ़ जाती है. इस दो माह में लगभग दो हजार से अधिक जन्म प्रमाणपत्र बन जाते हैं. एक नवंबर 2019 से […]
एडिमशन सीजन में ही बनता है अधिक प्रमाणपत्र : एडमिशन सीजन में लोग अपने बच्चों का प्रमाणपत्र बनाते हैं ताकि स्कूल में एडमिशन के समय कोई परेशानी न हो. एडमिशन के समय जन्म प्रमाणपत्र का होना अनिवार्य है. इसके बिना स्कूलों में दाखिला समय पर नहीं हो पाता है. जबकि नवंबर -दिसंबर से पहले जन्म प्रमाणपत्र शाखा में लाेगों की भीड़ नहीं के बराबर रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement