भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों के अभिभावकों की बैठक हुई. बैठक में लगभग 50 अभिभावकों ने शिरकत की. सबने इस तरह की बैठक नियमित करने का कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया. प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने कहा कि कॉलेज परिसर में अनुशासनहीनता के विरुद्ध हमेशा से सख्त कदम उठाये जाते रहे हैं. लिहाजा जब बच्चे कॉलेज आने लगे, तो उन्हें अनुशासन न तोड़ने का सुझाव जरूर दें. मोबाइल लेकर कॉलेज आने से मना करें. बच्चे ड्रेस कोड का अनुपालन जरूर करें. क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. इसका अनुपालन नहीं करनेवाले बच्चे किसी भी कीमत पर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके लिए अभिभावकों के सहयोग की अधिक जरूरत है.
एक अभिभावक अपने बच्चे के लिए चिकित्सा का सहयोग करने की मांग की. प्राचार्य ने कहा कि किसी भी बच्चे का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ जाये, तो विश्वविद्यालय स्वास्थ्य इकाई के चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध है. विशेष परिस्थिति में कॉलेज के वाहन से अस्पताल पहुंचाने की भी व्यवस्था है. बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ केएम सिंह ने कहा कि अब बीसीए कोर्स में कई परिवर्तन हुए हैं. पहले बीसीए इयर वाइज था, अब सेमेस्टर वाइज हो गया है.इंटरनल मार्क्स में बच्चों की उपस्थिति भी जोड़ी जाती है. लिहाजा क्लास में नियमित उपस्थिति अनिवार्य है. अभिभावक राजीव कुमार मिश्र, सुमन कुमार व अनिल कुमार सिंह ने इस तरह की बैठक को बच्चों के लिए फायदेमंद बताया.
अभिभावक श्री सिंह ने बताया कि इस तरह की बैठक स्कूल में हुआ करती थी. अब कॉलेज में भी होने लगा है, जो अच्छी पहल है. मौके पर बायोटेक के समन्वयक डॉ सीएल दास, राकेश रंजन, शेखर कुमार सिंह, राजन, विजय कृष्ण, राजदेव मंडल आदि मौजूद थे.
टीएनबी में अभिभावकों की बैठक सात को
भागलपुर. टीएनबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की बैठक सात अगस्त को 11.30 बजे होगी. बैठक में बीए, बीएससी, आइए व आइएससी के सत्र 2014-15 में नामांकित छात्र-छात्रओं के अभिभावक आमंत्रित किये गये हैं. बैठक कॉलेज के बायोटेक हॉल में होगी. यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ डीएन झा ने दी.