सुल्तानगंज: सुल्तानगंज रेल पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पांच विदेशी पिस्तौल व चार मैगजीन के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके चार साथी भागने में सफल रहे.
जीआरपी के एएसआइ तिलक रविदास ने बताया कि मेला ड्यूटी में लगी पुलिस को सूचना मिली कि घोरघट निवासी मो राजा (18), जो शारीरिक रूप से नि:शक्त है, एक काले बैग में हथियार लेकर भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन से जमालपुर जाने वाला है. इसके बाद पुलिस कर्मियों को प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर सादे लिबास में तैनात कर दिया गया. काले रंग का बैग लेकर पांच युवक प्लेटफॉर्म संख्या-एक स्थित बजरंगबली स्थान के पास पहुंचे. पुलिस कर्मी बैग वाले युवक की तलाशी लेने लगे.
इस दौरान चार युवक भाग निकले. मो राजा ने भी पुलिस पर पिस्तौल निकाल कर तान दिया. लेकिन, पुलिस जवानों ने उसे गिफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि मुंगेर जिला के बरदे गांव के उसके एक दोस्त ने ये हथियार जमालपुर पहुंचाने के लिए उसे दो हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया था. पूछताछ के बाद युवक को पुलिस ने भागलपुर जीआरपी थाना भेज दिया.