22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी में आज से सजेगी झांकियां

भागलपुर: सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी बुधवार से शुरू होने वाले झूलनोत्सव की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. खलीफाबाग चौक समीप गोपाल साह की ठाकुरबाड़ी, गोलाघाट के रघु बाबू की राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी, गोशाला स्थित गोपेश्वर नाथ, कोतवाली कुपेश्वर नाथ, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ आदि मंदिर व ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव […]

भागलपुर: सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी बुधवार से शुरू होने वाले झूलनोत्सव की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. खलीफाबाग चौक समीप गोपाल साह की ठाकुरबाड़ी, गोलाघाट के रघु बाबू की राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी, गोशाला स्थित गोपेश्वर नाथ, कोतवाली कुपेश्वर नाथ, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ आदि मंदिर व ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव को लेकर रंग-रोगन का कार्य हो गया है.

गोलाघाट के रघु बाबू ठाकुरबाड़ी में 10 दिनों तक व हर ठाकुरबाड़ी में पांच दिनों तक झूलनोत्सव होगा. राणी मंदिर में सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिनों तक अलग-अलग झांकियों में झूलन होगा. मीडिया प्रभारी चांद झुनझुनवाला ने बताया छह व सात जुलाई को फूलों की झांकियां सजायी जायेगी.

आठ जुलाई तीसरे दिन फलों की झांकी, चौथे दिन रूई से झांकियां सजायी जायेगी. प्गोलाघाट के सामाजिक कार्यकर्ता प्रो योगेंद्र नाथ ने बताया कि गोलाघाट स्थित रघु बाबू की राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में 30 जुलाई से झूलनोत्सव पूजन शुरू हुआ है, जो 10 अगस्त को सावन की पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा. जन्माष्टमी पर 17 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ झूलनोत्सव होगा. सामाजिक कार्यकर्ता जगतराम साह कर्णपुरी ने बताया नाथनगर स्थित मारवाड़ी पट्टी, गोलदारपट्टी, नाथनगर थाना चौक, बड़ी ठाकुरबाड़ी, विषहरी स्थान चौक ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार से ठाकुरबाड़ी का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें