पार्षदों ने भी साध ली है चुप्पी
Advertisement
बिना कंबल पूस में गरीब, निगम खरीद पर कर रहा चर्चा-परिचर्चा
पार्षदों ने भी साध ली है चुप्पी भागलपुर : पिछले कई वर्षों से नगर निगम में ठंड गुजर जाने के बाद कंबल की खरीद की जाती है. इस बार भी यही स्थिति है, जिससे शहर के विभिन्न वार्डों में बसे गरीबों को बिना कंबल पूस की रात गुजारनी पड़ रही है. नगर निगम में अभी […]
भागलपुर : पिछले कई वर्षों से नगर निगम में ठंड गुजर जाने के बाद कंबल की खरीद की जाती है. इस बार भी यही स्थिति है, जिससे शहर के विभिन्न वार्डों में बसे गरीबों को बिना कंबल पूस की रात गुजारनी पड़ रही है. नगर निगम में अभी कंबल खरीद को लेकर चर्चा और परिचर्चा चल ही रही है. इतना ही नहीं पार्षदों ने भी चुप्पी साध ली है.
कंबल खरीद को लेकर सामान्य बोर्ड में मिल चुका है प्रस्ताव : कंबल खरीद को लेकर सामान्य बोर्ड में प्रस्ताव पारित हो चुका है. फिर भी कंबल खरीद की तैयारी शुरू नहीं हुई है. कंबल खरीद को लेकर नगर निगम के शाखा प्रभारी व अन्य पदाधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं.
जैम पोर्टल व सीधे बाजार से कंबल खरीद को लेकर फंसा है पेच : नगर निगम में इस बात की चर्चा है कि कंबल खरीद एक ही पेच है कि जैम पोर्टल से खरीदें या सीधे बाजार से. इस पर ठाेस निर्णय नहीं लिया जा सका. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मो रेहान ने बताया कि तीन दिन के बाद नगर आयुक्त आयेंगी तभी कंबल खरीद को लेकर कुछ कहा जा सकता है. सस्ते दर पर अच्छा कंबल खरीदने को लेकर चर्चा चल रही है.
अलाव की भी व्यवस्था नहीं : ठंड शुरू होने के बाद भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर निगम के पदाधिकारियों का मानना है कि कोहरा शुरू होगा तभी लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी. अभी ठंड कम है. शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम सड़क किनारे ठंड से ठिठुर कर गरीब राहगीरों के मरने का इंतजार कर रही है. जबकि मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित कर दिया है कि ठंड के आगोश में पूरा शहर आ जायेगा. इसका दस्तक मिल चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement