भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव की मौजूदगी में चेकिंग से बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वालों को महंगा पड़ा. 175 बेटिकट यात्री पकड़े गये. सभी से करीब एक लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
वहीं, 55 बेटिकट यात्रियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. टिकट की चेकिंग दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, विक्रमशिला एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, मालदा इंटरसिटी, गया-हावड़ा एक्सप्रेस, बांका-भागलपुर पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की गयी. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, सीआइटी आरएन पासवान, टीटीइ व आरपीएफ के जवान शामिल थे.