28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालकों से मारपीट व लूटपाट

नवगछिया : रंगरा थाना अंतर्गत एनएच 31 पर गोपी ढाबा के पास शनिवार की देर रात बाइक सवार पांच-छह अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक चालकों से लूटपाट की. उनके मोबाइल, नकदी व अन्य सामान लूट लिये. ट्रक चालकों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की. इस दौरान लाठी-डंडे से […]

नवगछिया : रंगरा थाना अंतर्गत एनएच 31 पर गोपी ढाबा के पास शनिवार की देर रात बाइक सवार पांच-छह अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक चालकों से लूटपाट की. उनके मोबाइल, नकदी व अन्य सामान लूट लिये. ट्रक चालकों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की.

इस दौरान लाठी-डंडे से तीन ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. सूचना मिलने पर रंगरा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक सभी बदमाश मोटरसाइकिल से पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. इस बाबत पीड़ित ट्रक चालक पूर्वी चंपारण के मठुआ निवासी मो इरशाद के बयान पर रंगरा थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इरशाद ने बताया कि चार-पांच ट्रक जोगबनी से माल डिलीवरी कर वापस चंपारण जा रहे थे. जाम के कारण गोपी ढाबा के समीप ट्रक लगाकर ट्रकों के चालक और खलासी केबिन में सो रहे थे. देर रात लगभग दो बजे दो बाइक पर सवार पांच-छह अपराधी आये. आते ही उन्होंने केबिन को लाठी डंडे से पीट शुरू कर दिया. वे ट्रक का गेट खोलने काे कह रहे थे. गेट नहीं खोलने पर हथियार दिखाकर कहा कि जल्दी गेट खोलो नहीं तो गोली मार दूेंगे.
डर से हम लोगों ने गेट खोल दिया. इसके बाद बदमाशों ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी. इरशाद ने बताया कि बदमाशों ने मेरा मोबाइल और पास में रखे ₹7500 रुपये और पीछे खड़े ट्रक के चालक से 15 सौ रुपये लूट लिये. रंगरा थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये आसपास के गांवों में छापेमारी की जा रही है.
बिजली विभाग के अधिकारी पर कॉलेज प्रबंधन ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नवगछिया : अर्जुन कॉलेज आॅफ एजुकेशन, नवगछिया पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी का मामला दर्ज कराये जाने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने विभाग के पदाधिकारी पर घूस लेने का आरोप लगाया है.
इस बाबत रंगरा ओपी थाना में आवेदन दिया है. कॉलेज के नवगछिया में प्रशासनिक पदाधिकारी संजीव मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जेइ राहुल कुमार ने खुद जांचकर व्यवसायिक श्रेणी में बिजली का कनेक्शन लगाया था. बिजली बिल उम्मीद से ज्यादा करीब 24 हजार रुपया आने की वजह से जेइ राहुल से सुधार कराने के लिए बिजली कार्यालय गये तो उनहोंने 61 हजार रिश्वत की मांग की.
फिर मत्युंजय रजक के साथ कॉलेज शनिवार को आये और कहा कि 40 हजार रिश्वत देने पर बिजली की समस्या भविष्य में भी नहीं होगी. अन्यथा पुलिस में इसकी शिकायत की जायेगी. रिश्वत की रकम लेकर जेई ने अपने आवास पर बुलाया. जेइ राहुल ने कॉलेज पर बिजली चोरी कर विभाग को राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें