जिले में 9 से 17 दिसंबर तक पांच चरण में होनाहै पैक्स चुनाव
Advertisement
चुनाव को ले अपराधियों की होगी धर पकड़
जिले में 9 से 17 दिसंबर तक पांच चरण में होनाहै पैक्स चुनाव भागलपुर : जिले में नौ से 17 दिसंबर तक पांच चरण में होने वाले पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ शुरू करने जा रही है. चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों की पहचान कर 107 की […]
भागलपुर : जिले में नौ से 17 दिसंबर तक पांच चरण में होने वाले पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ शुरू करने जा रही है. चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों की पहचान कर 107 की कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में हुई क्राइम बैठक में एसएसपी आशीष कुमार ने कई बिंदुओं पर पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.
सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिह्नित करें. इसकी सूची तैयार कर कानूनी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी.
रात्रि गश्ती में एटीएम व बैंक पर विशेष ध्यान देने का निर्देश : एसएसपी ने कहा कि ठंड के मौसम में रात्रि गश्ती काे प्रभावी बनायें. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रात्रि गश्ती के दौरान एटीएम व बैंक पर विशेष ध्यान दें. संदिग्ध व्यक्ति लगने पर रोक कर पूछताछ करें. अपने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दें. गश्ती में किसी प्रकार की कोताही व कमी नहीं चलेगी. बताया जा रहा है कि ठंड के मौसम में एटीएम व बैंक अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट रहता है.
पूर्व माह के कांडों के निष्पादन में तेजी लायें : एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पूर्व माह के बचे कांडों का निष्पादन तेजी से करें. मात्र 15 फीसदी ही मामले का निष्पादन किया गया है. इसे लेकर एसएसपी ने नाराजगी जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement