नाथनगर : नाथनगर में मंगलवार को एक बार फिर छेड़खानी की घटना हुई. मसकन बरारीपुर इलाके में मनचले युवक ने इंटर की छात्रा का हाथ पकड़ लिया. छात्रा के शोर मचाने पर दर्जनों लोग जुट गये और युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक की पहचान विकास कुमार पिता विश्वेश्वर तांती के रूप में हुई.
घटना की जानकारी लोगों ने नाथनगर पुलिस को दी. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. युवक बार-बार पुलिस व स्थानीय लोगों से गलती को लेकर माफी मांगता रहा. थाना पहुंची पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी प्रत्येक सप्ताह बजरंगबली की पूजा करने जाती है.
उक्त नशेड़ी लड़का उसका अक्सर पीछा करते हुए मंदिर के अंदर तक चला आता है. लड़के ने इस बार हद पार कर सरेआम बेटी का हाथ पकड़ लिया और बदसलूकी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित युवक पूर्व में दो बार जेल भी जा चुका है. इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन ने बताया कि लड़की पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है. घटना की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.