भागलपुर : घरों के गीला और सूखा कूड़ा को अलग-अलग रखने के लिए नगर निगम के द्वारा चार दिसंबर से निगम क्षेत्र में डस्टबीन बांटा जायेगा. इसकी शुरुआत बुधवार से वार्ड एक से दिन के 12 बजे से होगी. पहले चरण में निगम एक से पांच वार्ड में इसकी शुरुआत होगी और फिर इसके बाद नगर निगम द्वारा और वार्डों में इसे वितरित किया जायेगा. निगम के स्वच्छता निरीक्षक मो रेहान ने बताया कि बुधवार से वार्ड एक से इसकी शुरुआत की जायेगी.
इस मौके पर मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, उप नगर आयुक्त व निगम के कर्मी मौजूद रहेंगे. निगम द्वारा अभी तक 10 हजार डस्टबीन की खरीद की गयी है. इसे निगम द्वारा कुछ महीने तक रखा गया और उसे बांटा नहीं गया था, जिसका पार्षदों ने विरोध किया था और जल्द से जल्द इसे बांटने की बात कही गयी थी.
वार्ड 11 से 20 तक सफाई कार्यों की समीक्षा को लेकर 9 दिसंबर को बैठक : वार्ड 11 से लेकर वार्ड 20 तक के सफाई कार्यों की नौ दिसंबर को सुबह के 11 बजे से समीक्षा की जायेगी. समीक्षा नगर आयुक्त द्वारा की जायेगी. बैठक में मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, संबंधित वार्ड के पार्षद, स्वच्छता निरीक्षक, जोनल प्रभारी उपस्थित रहेंगे.