भागलपुर : स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली सड़क को लेकर एसपीवी के पदाधिकारियों की बैठक आइआइटी कॉलेज,पटना में हुई. बैठक में बताया कि 23.4 किलाेमीटर स्मार्ट सड़क बनायी जायेगी.
इसे लेकर नयी डिजाइन व योजना बनायी गयी. एसपीवी के सीजीएम ब्रजेश कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से योजना को अवगत कराया. आइआइटी के छात्रों व वरिष्ठ विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि कैसे छाेटे शहराें की सड़काें काे स्मार्ट बनाया जा सकता है.
सड़क पर वाहनाें के चलने के अलावा पैदल पथ, राेशनी, टेलीफाेन के तार व वाई-फाई की सुविधाअाें के साथ प्रचार-प्रसार के लिए साइड कैसे तय हाेंगे. उक्त जानकारी सीइअाे जे प्रियदर्शिनी काे दी जायेगी.