भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूर्व हॉस्पिटल मैनेजर असीत कुमार प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डाॅ अारसी मंडल ने बताया कि सरकारी कार्याें में बाधा डालने की कोशिश हुई ताे थाने में मुकदमा दर्ज कराने के अलावा दूसरा काेई विकल्प नहीं है. मेडिकल काॅलेज अस्पताल से असीत कुमार को हटा दिया गया था.
Advertisement
पूर्व हॉस्पिटल मैनेजर पर मामला दर्ज करने का निर्णय
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूर्व हॉस्पिटल मैनेजर असीत कुमार प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डाॅ अारसी मंडल ने बताया कि सरकारी कार्याें में बाधा डालने की कोशिश हुई ताे थाने में मुकदमा दर्ज कराने के अलावा दूसरा काेई विकल्प नहीं है. मेडिकल काॅलेज अस्पताल से असीत कुमार […]
उनका अनुबंध समाप्त हो गया था. दोबारा उन्हें नहीं रखा गया तो हाइकाेर्ट में प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. उनकी अनुपस्थिति में हाॅस्पिटल मैनेजर का प्रभार हेल्थ मैनेजर राेशन शंकर काे देने का निर्देश दिया गया, लेकिन प्रभार अबतक उन्हें नहीं मिला. राेशनशंकर ने अधीक्षक डाॅ अारसी मंडल काे बताया कि हमने उनसे काॅल कर बात की ताे बताया गया कि अाप प्रबंधन से बात करें.
आयुष्मान भारत योजना के काम पर असर : पूर्व हाॅस्पिटल मैनेजर के पास ही सरकारी माेबाइल नंबर के अलावा अायुष्मान भारत का सीम व डाेंगल जमा है. इससे अायुष्मान भारत का कामकाज प्रभावित हाे रहा है. दाे मैनेजराें ने प्रबंधन काे यह रिपाेर्ट भी दिया कि जनवरी 2019 से लेकर सितंबर तक का अायुष्मान भारत के मरीजाें के इलाज के बाद क्लेम सरकार काे नहीं किया गया.
इससे प्रबंधन काे वहां से राशि भी नहीं मिली, अब सरकार के स्तर से पुराना बिल भी क्लीयर नहीं किया जा रहा है. हाॅस्पिटल मैनेजर असीत कुमार के सरकारी नंबर पर काॅल कर उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो स्वीच ऑफ बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement