जूनियर छात्र ने एआइसीटीइ के पोर्टल के एंटी रैगिंग सेल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की
Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत
जूनियर छात्र ने एआइसीटीइ के पोर्टल के एंटी रैगिंग सेल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दी है. ऑनलाइन शिकायत में तीन सीनियर छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दी है. ऑनलाइन शिकायत में तीन सीनियर छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. साथ ही सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की मांग की गयी है.
मामले को लेकर सोमवार को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो मणिकांत मंडल ने एंटी रैगिंग सेल की सुनवाई का आयोजन किया. जिस तीन सीनियर छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है, उसे रैगिंग सेल की बैठक में पेश होने केलिए सूचना दी गयी. लेकिन कोई भी सीनियर छात्र कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल की बैठक में पेश नहीं हुए. उसके आने के बाद फिर से एंटी रैगिंग सेल की सुनवाई की जायेगी. सूचना मिली कि सीनियर छात्र फिलहाल कैंपस में नहीं है.
एआइसीटीइ के पोर्टल पर दर्ज की शिकायत
मामले को लेकर प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि घटना रविवार की है. घटना में छात्र को किसी तरह का शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है. सीनियर छात्रों ने उसे डांट फटकार लगाकर तरीके से कपड़े पहनने की बात कही थी. इसपर जूनियर छात्र ने एआइसीटीइ के पोर्टल पर स्थित एंटी रैगिंग सेल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की. शिकायत दर्ज होने के बाद इसकी सुनवाई हर हाल में करनी है.
सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच नहीं थम रहा विवाद
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हर वर्ष रैगिंग की घटनाएं हो रही है. इस साल मई महीने में कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग की घटनाओं पर लगाम के लिए संवाद समिति का भी गठन किया था. बावजूद ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है. अगस्त 2018 में भी फ्रेशर पार्टी में रैगिंग की घटना को लेकर सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था. बीते तीन वर्षों में रैगिंग की चार घटनाएं हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement