भागलपुर : जिला में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भागलपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पैसेंजर बसों के शहर में परिचालन को लेकर पूर्व रोक के निर्देश को शहरी क्षेत्र को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. यानी कि अब डिक्सन मोड़ बस स्टैंड से खुलने वाली बसों को पटल बाबू रोड या भीखनपुर की तरफ नहीं जायेगी, वहीं तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाली बसें तिलकामांझी चौक की तरफ नहीं आयेंगी. इसके अलावा स्टैंड से खुलने के बाद सड़क किनारे रोक पैसेंजर चढ़ाने या उतारने वाले बसों के विरुद्ध भी सख्ती बरती जायेगी.
Advertisement
प्राइवेट बसों की नो इंट्री, स्टैंड से खुलने पर रुके तो चालान
भागलपुर : जिला में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भागलपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पैसेंजर बसों के शहर में परिचालन को लेकर पूर्व रोक के निर्देश को शहरी क्षेत्र को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. यानी कि अब डिक्सन मोड़ बस स्टैंड से खुलने वाली बसों को पटल […]
ट्रैफिक व्यवस्था में और सुधार के लिए भागलपुर ट्रैफिक पुलिस कचहरी चौक-भीखनपुर-डिक्सन मोड़ रूट पर ऑटो रिक्शा के परिचालन पर भी रोक लगाने की तैयारी कर रही है.
ट्रैफिक डीएसपी आरके झा ने बताया कि विगत दिनों ट्रैफिक को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि डिक्सन मोड़ बस स्टैंड या तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाली बसों को शहर में एंट्री नहीं दी जायेगी. यानी कि डिक्सन मोड़ बस स्टैंड से खुलने के बाद जो बसें पहले जीरोमाइल की तरफ जाने के लिए पटल बाबू रोड का इस्तेमाल करती थी उन्हें अब उल्टा पुल होकर अलीगंज व सेंट टेरेसा स्कूल स्थित बाइपास की ओर से जीरोमाइल की तरफ जाना होगा.
इधर, तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड से जिन बसों को बौंसी रोड की ओर जाना है, उन्हें भी अब स्टैंड से निकलकर डीएम आवास-जवारीपुर होकर बाइपास के रास्ते बौंसी रोड पर जाना होगा. डीएसपी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जा रही मॉनिटरिंग में पाया गया है कि स्टैंड से निकलने के बाद या पहुंचने से पहले बसों को उसके चालक सड़क किनारे ही खड़ी कर सवारी चढ़ाते या उतारते हैं. ट्रैफिक पुलिस सहित संबंधित थाना की पुलिस को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि ऐसी बसों को चिह्नित कर उनकी फोटोग्राफी कर चालान की कार्रवाई की जाये. यानी कि स्टैंड से निकलने के बाद बसों को अब सीधा अपने गंतव्य की ओर जाना होगा.
घूरनपीर बाबा चौक पर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त, ऑटो को किया जा रहा डायवर्ट: जानकारी के अनुसार वर्तमान में तिलकामांझी की ओर से आने वाली ऑटो घूरन पीर बाबा चौक से दो दिशा में चली जाती है. एक तो आदमपुर होते हुए नया बाजार और एमपी द्विवेदी रोड की ओर, तो दूसरी कचहरी चौक, भीखनपुर, अद्भुत हनुमान मंदिर के रास्ते डिक्सन मोड़ की तरफ. पुलिस अब कचहरी चौक-डिक्सन मोड़ ऑटो रूट पर ऑटो के परिचालन को बंद करने का मूड बना रही है. इसके लिये प्रयास शुरू कर दिये गये हैं.
घूरन पीर बाबा चौक पर एक पुलिस पदाधिकारी और बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जोकि वर्तमान में समय समय पर डिक्सन मोड़ की ओर जाने वाली ऑटो को नया बाजार चौक की तरफ डायवर्ट कर देते हैं. अगर यह प्रयास सफल रहा और कचहरी चौक से भीखनपुर के बीच लगने वाले जाम से निजात मिल जाता है तो इस व्यवस्था को स्थायी तौर पर लागू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement