19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स का पश्न पत्र नहीं करेंगे सेट, लीक होने पर होते हैं टारगेटेड

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स के शिक्षकों ने कहा कि कॉमर्स का प्रश्न सेट नहीं करेंगे. प्रश्न लीक होने पर विभाग के शिक्षकों को टारगेट किया जाता है. विवि की खामियों से प्रश्न लीक का मामला सामने आ रहा है. शनिवार को विभाग के हेड प्रो पवन कुमार पोद्दार व डीन डॉ […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स के शिक्षकों ने कहा कि कॉमर्स का प्रश्न सेट नहीं करेंगे. प्रश्न लीक होने पर विभाग के शिक्षकों को टारगेट किया जाता है. विवि की खामियों से प्रश्न लीक का मामला सामने आ रहा है.

शनिवार को विभाग के हेड प्रो पवन कुमार पोद्दार व डीन डॉ डीएन सिन्हा सहित विभाग के सभी शिक्षक कुलपति प्रो एके राय से मिले. एक घंटे तक कुलपति व शिक्षकों के बीच वार्ता हुई. विभाग के शिक्षकों का कहना था कि जब-जब कॉमर्स का प्रश्न पत्र लीक होता है, तो विभाग के शिक्षकों पर प्रश्न लीक करने का आरोप लगाया जाता है, जबकि परीक्षा विभाग के कर्मचारी व कॉलेज के मिलीभगत से प्रश्न लीक होता है.
विभाग के शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि आगामी स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री परीक्षा के लिए विभाग के द्वारा कॉमर्स के प्रश्न पत्र सेट नहीं करेंगे. शिक्षकों ने अपनी परेशानी से कुलपति को अवगत कराया. कुलपति प्रो राय तमाम चीजों को सुनने के बाद विभाग के शिक्षकों से अपील की है कि कॉमर्स के प्रश्न पत्र आपलोग ही सेट करें.
विवि को आप जैसे शिक्षकों पर भरोसा व विश्वास है. कुलपति के कहने पर विभाग के शिक्षक कॉमर्स के प्रश्न सेट करने को तैयार हुए. विवि के अधिकारी ने कहा कि इस बार कॉमर्स प्रश्न पत्र को लेकर काफी चीजों काे गोपनीय रखा जा रहा है. कॉमर्स का दूसरा प्रश्न पत्र भी सेट कराया जायेगा. दोनों ही सेट के प्रश्न की छपाई करायी जायेगा. किस सेट से प्रश्न पूछा जायेगा यह विवि के अधिकारी को ही पता होगा.
वर्ष 2016 में कॉमर्स पार्ट टू परीक्षा में पांचवां पेपर व 2019 में पार्ट थ्री के तीसरे पेपर का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. परीक्षा के एक घंटा पहले प्रश्न वायरल हो गया था. सूचना मिलने पर विवि प्रशासन ने परीक्षा स्थगित कर दिया, बाद में कॉमर्स की परीक्षा ली गयी थी.
एक घंटे तक कुलपति व शिक्षकों के बीच हुई वार्ता
कुलपति की अपील के बाद विभाग के शिक्षक माने
वर्ष 2016 व 2019 स्नातक परीक्षा में कॉमर्स का प्रश्न पत्र हुआ था लीक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें