भागलपुर : बाढ़ के कारण सबौर प्रखंड के खनकित्ता के पास एनएच-80 सड़क कट जाने के कारण वाहनों के परिचालन पर लगी रोक को जिला प्रशासन ने हटा लिया है. सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन की अनुमति दे दी गयी है. इस बाबत जिलाधिकारी ने संबंधित अंचल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है.
इससे पूर्व भागलपुर के राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क के कटाव स्थल की मरम्मत की जा रही थी. कटाव के अधिकांश भाग का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके बाद पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 28 अक्तूबर से भारी वाहनों के परिचालन शुरू किये जाने की रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को जीरोमाइल, भागलपुर, सबौर व घोघा में सड़क पर लगे बैरियर को हटाने का निर्देश दिया है.