भागलपुर : बुधवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन होने तक विसर्जन रूट की बिजली कटी रहेगी. स्टेशन चौक से प्रतिमाएं जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, उस रास्ते की बिजली काट दी जायेगी. प्रतिमा आगे बढ़ने पर बिजली चालू पुलिस-प्रशासन की अनुमति से होगी. हालांकि, बिजली की कटौती का सिलसिला मंगलवार रात से ही शुरू है.
परबत्ती की प्रतिमा स्टेशन चौक पहुंचने तक उस इलाके की बिजली कटी रही. इसके अलावा उन इलाकों की भी बिजली कटी रही, जहां से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलकर स्टेशन पहुंची. मंगलवार को सबसे लंबी कटौती विक्रमशिला व मिरजानहाट फीडर की रही. सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक बिजली कटी रही. अलीगंज से लेकर गुड़हट्टा चौक, सिकंदरपुर, इशाकचक, लालूचक अंगारी तक के डेढ़ लाख से ज्यादा की आबादियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.