भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बेटी की शिक्षा के प्रति यह सरकार कटिबद्ध है. आगामी 20 अप्रैल से पहले सभी पंचायतों में 12वीं की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है. अबतक छह हजार विद्यालयों का निर्माण हो चुका है. यहां नौंवी में प्रवेश लेकर 12वीं तक की शिक्षा ली जा सकेगी.
शुक्रवार को सीएम भागलपुर के सबौर, बांका के बेलहर व सहरसा के सिमरी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. महिलाओं को हर क्षेत्र में अधिकार देने का काम के तहत महिलाओं की जागृति लाने के लिए जीविका योजना चलाया गया. महिलाओं की मांग पर शराबबंदी की गयी. इसका बड़ा लाभ मिला है. आज बिहार में शराब से होने वाली मृत्यु दर में काफी कमी आयी है. शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से बनाने के लिए उनकी सरकार संकल्पित है. उन्होंने बांका उन्नयन के बारे में प्रशंसा करते हुए कहा कि बांका उन्नयन आज देश-विदेश में छाया हुआ है.