भागलपुर : नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी राबिया खातून के पक्ष में सभा और रोड शो करने भागलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तबीयत अचानक खराब होने से बुधवार को नाथनगर विधानसभा के नाथनगर की रोड शो व सबौर की सभा रद्द कर दी गयी.
राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि तेजस्वी यादव की तबीयत खराब होने से नाथनगर में होने वाले रोड शो और सबौर के फतेहपुर के ईदगाह मैदान में होने वाली सभा रद्द कर दी गयी. उन्होंने बताया कि भागलपुर के बाहर होने वाली सभा के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया गया था, जिसे लौटा दिया गया. सबौर में पार्टी के उदय नारायण चौधरी सहित अन्य नेताओं ने सबौर फतेहपुर में सभा की. इसकी खबर लगते ही के पार्टी नेता होटल पहुंचने लगे. पटना के डॉक्टरों से बातचीत कर इलाज हो रहा है.