भागलपुर . डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. मायागंज अस्पताल में रविवार को सात नये संदिग्ध मरीज आये. इनका जांच किया जा रहा है. इसमें सुरखीकल से और एक-एक मरीज तिलकामांझी, हवाई अड्डा, चंपानगर, मोजाहिदपुर, तातारपुर से भर्ती हुए. इन मरीजों का अभी मेडिसिन वार्ड में इलाज चल रहा है. जबकि डेंगू वार्ड में शुक्रवार को छह मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं, लगातार मरीज के आने से अस्पताल में अब जगह की कमी हो गयी है.
Advertisement
सात नये डेंगू मरीज अस्पताल में भर्ती
भागलपुर . डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. मायागंज अस्पताल में रविवार को सात नये संदिग्ध मरीज आये. इनका जांच किया जा रहा है. इसमें सुरखीकल से और एक-एक मरीज तिलकामांझी, हवाई अड्डा, चंपानगर, मोजाहिदपुर, तातारपुर से भर्ती हुए. इन मरीजों का अभी मेडिसिन वार्ड में इलाज चल रहा है. जबकि […]
सदर में खुला डेंगू वार्ड, चार मरीज भर्ती, सीएस ने किया औचक निरीक्षण : सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में रविवार को डेंगू वार्ड खोला गया. पहले ही दिन यहां चार मरीज डेंगू के आये. सभी का जांच करने के बाद इनको वार्ड में भी भर्ती किया गया है. तातारपुर से देर रात एक मरीज आया, बाकी तीन मरीज सदर अस्पताल के पीछे का है. दिन में तीनों मरीजों का जांच सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, अस्पताल प्रभारी डॉ एके मंडल ने किया.
वहीं, रात को आये मरीज का इलाज सिविल सर्जन और डॉ दीनानाथ ने किया. दूसरी ओर मरीजों को किसी तरह की तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सीएस और हेल्थ जावेद मंजूर करीमी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नर्स पूजा भारती अपने कार्य में लगी हुई थी. वहीं दोनों ने अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का हाल जाना. स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो.
डीआइजी कार्यालय के कर्मी को हुआ डेंगू
भागलपुर. भागलपुर के कई थानों, एसएसपी कार्यालय और पुलिस लाइन के दर्जनों पुलिसकर्मियों को डेंगू होने के बाद अब यह बीमारी डीआइजी कार्यालय में भी फैल गयी है. जिन्हें डेंगू हुआ है उनमें प्रीति, संतोष, रामजी, मंगलेश धारी, चंद्रदेव यादव, गौरव कुमार आजाद और उमा रजक शामिल हैं. इसके अलावा कई लोग अभी बीमार हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement