भागलपुर : सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्य के इस्तीफा देने के बाद बाद मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने सशक्त स्थायी समिति के लिए लिए तीन पार्षद के नाम तय कर दिये. मेयर सीमा साहा द्वारा नगर आयुक्त को भेजे गये पत्र में तीन पार्षदों में वार्ड 16 की पार्षद फरीदा आफरीन, वार्ड 45 के पार्षद सदानंद मोदी और वार्ड 32 के पार्षद हंसल सिंह हैं. शुक्रवार को मेयर ने इसकी लिस्ट जारी कर दी.
Advertisement
सदानंद, फरीदा व हंसल बने सशक्त स्थायी समिति के नये सदस्य
भागलपुर : सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्य के इस्तीफा देने के बाद बाद मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने सशक्त स्थायी समिति के लिए लिए तीन पार्षद के नाम तय कर दिये. मेयर सीमा साहा द्वारा नगर आयुक्त को भेजे गये पत्र में तीन पार्षदों में वार्ड 16 की पार्षद फरीदा […]
मेयर सीमा साहा ने यह लिस्ट डिप्टी मेयर से बातचीत के बाद गुरुवार को ही तैयार कर ली थी. लेकिन तीन नाम में एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी. दो पार्षद का नाम तय हो गया था. गुरुवार तक तीनों नाम पुरुष पार्षद के ही थे, लेकिन एक नाम बदला और उस जगह पर महिला पार्षद का नाम तय हुआ.
प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह और सदानंद मोदी चर्चित हैं, तो पार्षद फरीदा आफरीन शांत और सुलझी हुई पार्षद के रूप में जानी जाती हैं. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में मेयर ने कहा है कि सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, नजमा खातुन और संध्या गुप्ता द्वारा समिति से त्यागपत्र प्राप्त कराया गया है, जिसे स्वीकृति प्रदान की गयी है.
पत्र में यह भी कहा गया है कि समिति के सदस्यों का पद रिक्त होने के कारण बैठक में असुविधा उत्पन्न हो रही है. अत: कार्य की आवश्यकता एवं महत्ता को ध्यान में रखते हुए निगम हित में निम्न पार्षदगणों को सशक्त स्थायी समिति में सदस्य के रूप में नामित किया जाता है. मेयर सीमा साहा ने बताया कि अन्य समिति जो चल रही है वहीं रहेगी. नयी समिति जो बननी है, उसे जल्द बना लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement