10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से धक्का लगने पर युवक को पीटा, तो बच्चों पर फेंक दिया बम

तीन बच्चे घायल बबरगंज के महेशपुर की घटना भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर मोहल्ले में गुरुवार देर शाम मामूली सी बात को लेकर कुछ उचक्कों ने बच्चों पर बम से हमला कर दिया. घटना में तीन बच्चे घायल हो गये. उनका इलाज मायागंज अस्पताल में कराया गया. हालांकि बम का छींटा लगने की […]

तीन बच्चे घायल बबरगंज के महेशपुर की घटना

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर मोहल्ले में गुरुवार देर शाम मामूली सी बात को लेकर कुछ उचक्कों ने बच्चों पर बम से हमला कर दिया. घटना में तीन बच्चे घायल हो गये. उनका इलाज मायागंज अस्पताल में कराया गया. हालांकि बम का छींटा लगने की वजह से बच्चे मामूली रूप से जख्मी हुए. इधर, घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने बम मारने वाले दो उचक्कों में से एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि देर रात तक दूसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना देर शाम की है. जब महेशपुर मोहल्ले के ही रहनेवाले बोनी कुमार अपनी साइकिल से महेशपुर पासवान टोली से गुजर रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे खेल रहे कुछ बच्चों को उसकी साइकिल सेधक्का लग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बोनी कुमार की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बोनी अपने दोस्तों को लेकर पहुंचा. वहां लोगों ने बोनी सहित उसके दोस्तों की फिर से पिटाई कर दी, इसी दौरान वह किसी तरह वहां से भाग निकले. पिटाई का बदला लेने के लिए बोनी कुमार और बंसी यादव अपनी जेब में बम लेकर आये और खेल रहे बच्चों पर बम फेंक दिया. बम फटने की वजह से तीन बच्चे प्रीति कुमारी, छोटी कुमारी व एक अन्य बच्चा घायल हो गये. परिजन बच्चों को लेकर बबरगंज थाना पहुंचे. वहां से बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया.
इधर, पुलिस ने तत्काल मौखिक शिकायत पर ही बोनी कुमार को पकड़कर थाने ले आयी. जहां रात के वक्त पहुंचे बच्चों के परिजनों की लिखित शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया गया. बोनी की गिरफ्तारी की बात सुन बंसी भी अपने घर से फरार हो गया. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक की गिरफ्तारी की गयी है. अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें