भागलपुर : चर्चित सृजन घोटाला में सीबीआइ ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राणवती लेन न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के चारों मकान पर सोमवार को सीबीआइ टीम पहुंची. सभी मकान पर इश्तिहार चिपकाया. दो साल से ज्यादा दिनों से फरार चल रहे अमित कुमार व उनकी पत्नी रजनी प्रिया को 30 दिन के अंदर सीबीआइ की विशेष अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
उपस्थित नहीं होने पर करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो सकती है. मनोरमा देवी के चार मकान में रहे रहे पांच किरायादारों को भी सीबीआइ ने 30 दिन के अंदर मकान खाली करने का निर्देश दिया है. सोमवार को दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच सीबीआइ टीम मनोरमा देवी के मकान पर पहुंची.
मुख्य घर से एक हजार गज की दूरी पर स्थित तीन और मकान के मुख्य गेट पर भी कोर्ट से जारी इश्तिहार को चिपकाया. सीबीआइ टीम में चार पुरुष व दो महिला अधिकारी शामिल थे. सीबीआइ की टीम ने मनोरमा देवी के मकान में रह रहे किरायेदारों से भी पूछताछ की. उनलोगों से पूछा गया कि कब से मकान में किराये पर रह रहे हैं. इश्तिहार चिपकाने के दौरान तिलकामांझी थाना की पुलिस भी मौजूद थी.