17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सोयी नानी-नतनी को गोली मारी

नारायणपुर : थाना क्षेत्र के भोजूटोल गांव में शनिवार की देर रात लगभग 1:30 बजे अपने घर में सोयी रमेश शर्मा की पत्नी इंदु देवी (45) और उसकी नतनी खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के लालगोल निवासी विजय शर्मा की पुत्री आंचल कुमारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. इंदु देवी की बायीं […]

नारायणपुर : थाना क्षेत्र के भोजूटोल गांव में शनिवार की देर रात लगभग 1:30 बजे अपने घर में सोयी रमेश शर्मा की पत्नी इंदु देवी (45) और उसकी नतनी खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के लालगोल निवासी विजय शर्मा की पुत्री आंचल कुमारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. इंदु देवी की बायीं बांह को बेधती हुई गोली निकल गयी, जो उसके बगल में सोयी आंचल के पेट के पास लगी.

देर रात ही सूचना मिलने पर भवानीपुर थाना से थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घायल नानी-नतनी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचाया. इंदु देवी का मायागंज में ही इलाज चल रहा है, जबकि आंचल की गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.
इंदु देवी के बयान पर गांव के ही विकास शर्मा के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, श्रीकांत शर्मा के पुत्र विनीत कुमार व राजीव शर्मा के पुत्र धीरज कुमार के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसने पुलिस को बताया कि वह घर में नतनी के साथ सोयी थी. गर्मी के कारण दरवाजा खुला छोड़ दिया था. इसी दौरान गांव के तीन लोगों ने अंदर घुसकर गोली चला दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धीरज शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
खरीक. थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा में रविवार को नवविवाहिता पनकी देवी (20) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. कटिहार के फलका अंतर्गत पकड़िया गांव स्थित मृतका के मायके से उसके माता-पिता सविता देवी व सिकंदर रविदास नया टोला भवनपुरा पहुंचे तो वहां बेटी का शव पड़ा देखा. दोनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया तो ससुराल पक्ष के लोग उनके साथ मारपीट करने लगे.
इसके बाद मृतका के माता-पिता ने खरीक थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने गांव पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इधर इस घटना से गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें