घोघा : थाना क्षेत्र के ओलपुरा व साधोपुर के बीच बहियार में स्थित काली पोखर से रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान सन्हौला के महदेवापुर निवासी अशोक मंडल (45) के रूप में हुई है. पोखर में लाश मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बीच सूचना पाकर घोघा के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह व एएसआइ रामवली पासवान भी पहुंचे.
Advertisement
पोखर में मिला शव, हत्या की आशंका
घोघा : थाना क्षेत्र के ओलपुरा व साधोपुर के बीच बहियार में स्थित काली पोखर से रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान सन्हौला के महदेवापुर निवासी अशोक मंडल (45) के रूप में हुई है. पोखर में लाश मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इस […]
इसके बाद शव को पोखर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. इधर मृतक के घर कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी सुनीता देवी के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ पी थी शराब, हुआ था दोनों में झगड़ा
इधर कुछ लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. बताया जाता है कि अशोक मंडल को उसके पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ शुक्रवार को अंतिम बार देखा गया था. दोनों ने साथ में शराबी पी थी.
फिर दोनों में मारपीट हुई थी. उसके बाद से अशोक लापता हो गया. हालांकि मृतक के परिवार के लोग अभी इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं. मृतक की पत्नी सुनीता देवी व पुत्री शिवमुनी देवी का कहना है कि पोखर में डूबने से उसकी मौत हुई होगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement