30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट को ले उबले लोग, सड़क जाम, प्रदर्शन

भागलपुर : फुल लोड बिजली के बावजूद बेहिसाब कटौती और लो वोल्टेज सप्लाइ से कोबीबाड़ी (सिकंदरपुर) के लोग मंगलवार को उबल पड़े. आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-बौंसी मार्ग को मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस के सामने बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया और सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. 100-150 की संख्या में पहुंचे लोगों ने बिजली […]

भागलपुर : फुल लोड बिजली के बावजूद बेहिसाब कटौती और लो वोल्टेज सप्लाइ से कोबीबाड़ी (सिकंदरपुर) के लोग मंगलवार को उबल पड़े. आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-बौंसी मार्ग को मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस के सामने बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया और सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. 100-150 की संख्या में पहुंचे लोगों ने बिजली इंजीनियरों के विरुद्ध नारेबाजी भी की.

मोजाहिदपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया, तो उन्होंने जाम हटा लिया मगर, बिजली ऑफिस में डंटे रहे. वहां, उन्होंने जमकर हंगामा किया. लोगों का आक्रोश देख बिजली कर्मचारी से लेकर इंजीनियर तक ऑफिस से फरार हो गये. मोजाहिदपुर पुलिस ने फिर मामले में हस्तक्षेप किया और थाने पर बुला कर दोनों पक्षों के बीच समझौता किया गया.
समझौता बैठक में ट्रांसफॉर्मर लगाने, जर्जर तार बदलने, शिकायत का तुरंत निष्पादन करने पर सहमति बनी, तो लोग निश्चिंत होकर लौटे.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कोबीबाड़ी में बिजली संकट गहराया है. 24 घंटे में दो-चार घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. कभी जब बिजली आती है, तो लो वोल्टेज रहती है. इस कारण वह उपयोगी नहीं होता है. बिजली संकट के कारण सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी को लेकर हो गयी है. शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है, जिससे अाजीज आकर हंगामा करना पड़ा.
बिजली केस में फंसाने की धमकी मिली, तो इसे हल्के में कैसे लेते
प्रदर्शनकारियों ने मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस के इंजीनियर पर आरोप लगाया कि जब लो वोल्टेज की शिकायत की गयी, तो उल्टे उन्हें फोन पर धमकाया जाने लगा कि बिजली केस में फंसा देंगे. उनकी धमकी को हल्के में लेना उचित नहीं समझा और बिजली ऑफिस पहुंच गये. यहां भी इंजीनियर रौब झाड़ने लगे. मजबूरन हंगामा करना पड़ा.
बदला जर्जर तार, नया ट्रांसफॉर्मर लगाने पर साधी चुप्पी
समझौता बैठक के बाद बिजली इंजीनियर ने कोबीबाड़ी जाने वाले आपूर्ति लाइन का जर्जर तार बदलने का काम कराया. लेकिन, नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात पर इंजीनियर ने चुप्पी साध ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें