23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद, बापू, नेताजी व गुरुदेव की झांकी से सजी प्रभातफेरी

भागलपुर : बिहार बंगाली समिति के 52वें राज्य सम्मेलन पर प्रात: शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के विद्यालय दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें समिति की राज्यभर के शाखाओं से आये प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय भागलपुर, बरारी व चंपानगर शाखा के सभी वर्गों के बांग्लाभाषियों ने हिस्सा लिया. प्रभात फेरी आरंभ होने से पहले […]

भागलपुर : बिहार बंगाली समिति के 52वें राज्य सम्मेलन पर प्रात: शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के विद्यालय दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें समिति की राज्यभर के शाखाओं से आये प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय भागलपुर, बरारी व चंपानगर शाखा के सभी वर्गों के बांग्लाभाषियों ने हिस्सा लिया.

प्रभात फेरी आरंभ होने से पहले विद्यालय परिसर में स्थापित शरतचंद्र की प्रतिमा पर समिति के राज्य अध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार सिन्हा (पटना) तथा अखिल भारतीय बंगाली समिति के अध्यक्ष तपन सेनगुप्ता (नयी दिल्ली) ने माल्यार्पण किया. समिति की बरारी शाखा के बच्चों ने लीना दत्ता के निर्देशन में बांग्ला गीत मंगल दीप जले, दू चोख आलोय भरो प्रोभु पर नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर छोटे-छोटे बच्चे स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रवींद्रनाथ टैगोर आदि के भेष में झांकी में चल रहे थे.
प्रभातफेरी आदमपुर चौक स्थित बंगीय साहित्य परिषद की परिक्रमा कर सीएमएस स्कूल के पीछे स्थित साहित्यिक बलाईचांद मुखोपाध्याय के निवास होकर शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के मामा के घर होते हुए टाऊन हॉल पहुंची. प्रभात फेरी में बांग्ला रवींद्र संगीत व आधुनिक गान बजाये गये. बिहार बंगाली समिति जिंदाबाद के नारे लगाये गये. प्रभात फेरी का समापन सम्मेलन स्थल टाऊन हॉल में हुआ.
अध्यक्ष ने बिहार बंगाली समिति का ध्वज फहराया तथा बांग्ला भाषा के देशभक्ति गीत धन धान्ये पुष्पे भरा, आमादेर एई बसुंधरा, ताहार माझे आछे देश एक सकल देशेर सेरा का सामूहिक गायन किया. मौके पर केंद्रीय समिति के अमलान डे, तापस घोष, निरूपम कांतिपाल, उत्तम देवनाथ, राजीव बनर्जी, चंपानगर शाखा से देवाशीष बनर्जी, काकुली बनर्जी, बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा के अध्यक्ष तरुण घोष, अशोक सरकार आदि उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें