28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी खबर : जल्द मिलेंगी तीन सुविधाएं

सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जिले के लोगों को जल्द ही तीन सुविधाएं मिलने लगेंगी. अब सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से समय लेने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही मोबाइल फोन से आप डॉक्टरों से समय ले सकते हैं. दूसरी ओर इंडेन गैस का रिफिलिंग प्लांट जल्द ही […]

सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जिले के लोगों को जल्द ही तीन सुविधाएं मिलने लगेंगी. अब सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से समय लेने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही मोबाइल फोन से आप डॉक्टरों से समय ले सकते हैं. दूसरी ओर इंडेन गैस का रिफिलिंग प्लांट जल्द ही चालू होगा. इससे घरेलू गैस लेते वक्त पांच रुपये की बचत लोगों को होगी. वैसे ही विद्युत शवदाह गृह का पुनर्निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.

घर बैठे आप सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से ले सकते हैं समय
भागलपुर :सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर से इलाज कराना अब आसान हो गया है. बस आपके पास मोबाइल व उसमें इंटरनेट रहना चाहिए. डॉक्टर से आप को समय मिल जायेगा. बिहार सरकार ने इस व्यवस्था का शुभारंभ कर दिया है.
मोबाइल से करा सकते हैं पंजीयन : घर बैठे अपने मोबाइल से रोगी सरकारी अस्पताल में पंजीयन करा सकते हैं. इसके लिए स्वस्थ बिहार का मोबाइल एप ओपन करना होगा. भाषा का चयन कर यहां मिलने वाले आवेदन प्रपत्र को भरना होगा. यूजर आइडी बनाने के बाद वेबसाइट के लिंक पर ऑनलाइन पंजीयन पर क्लिक करे. इसके बाद आवेदन फार्म में जिला अस्पताल के साथ-साथ डॉक्टर के नाम का चयन करे. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप को समय और दिन बता दिया जायेगा. तय समय पर आप बिना किसी परेशानी के इलाज करा सकते हैं. यही प्रक्रिया आप अपने कंप्यूटर से भी कर सकते हैं.
ऑनलाइन इस जानकारी को भी कर सकते हैं प्राप्त : सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ डॉक्टर की सूची, मुफ्त में मिलने वाली दवा व जांच की सूची, मरीज का चिकित्सीय इतिहास, मरीज अपना ओपीडी कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं. ऑन लाइन पंजीयन का कोई शुल्क मरीज से नहीं लिया जायेगा.
विद्युत शवदाह गृह
90 % काम पूरा, दो माह के अंदर होगा चालू
काम की शुरुआत बिहार राज्य जल पर्षद की ओर से हुई थी. लेकिन, बीआरजेपी का बुडको में मर्ज होने के बाद अब काम को बुडको की ओर से पूरा किया जा रहा है.
भागलपुर :बरारी श्मशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह दो माह के अंदर फिर से चालू हो रहा है. लगभग 15 साल पहले यह बंद हो चुका था. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से नये सिरे से दो करोड़ 69 लाख से काम हो रहा है. काम तेजी से हो रहा है. अभी तक 90 प्रतिशत काम हो चुका है, लेकिन बचा काम आवंटन के अभाव में रुका है.
काम बंद होने व आवंटन को लेकर बुडको पटना के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार निगम और नगर विकास विकास विभाग को पत्र लिखा है. सरकार का निर्देश है कि दोमाह में सूबे के सभी शवदाह गृह को चालू किया जाये. लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से इस शवदाह गृह को बनाया जा रहा है.
इंडेन गैस के रिफिलिंग प्लांट से सिलिंडर पांच रुपये सस्ता होगा
बांका के खड़हरा में इंडेन का गैस रिफिलिंग प्लांट बनकर तैयार, दाे माह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे 100 करोड़ की लागत से बने प्लांट का उद्‍घाटन
भागलपुर :बांका के खड़हरा में इंडेन गैस रिफिलिंग प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) प्रबंधन के अनुसार अक्तूबर में इस प्लांट में एलपीजी गैस सिलिंडर की रिफिलिंग शुरू हो जायेगी. प्लांट के उद्‍घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित किया गया है.
आइओसीएल पाइप लाइन डिविजन के सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर परिमल आनंद ने बताया कि रिफिलिंग प्लांट के फिनिशिंग का काम दिन रात चल रहा है. प्लांट को गैस की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा होने को है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से बांका स्थित रिफिलिंग प्लांट तक गैस की आपूर्ति के लिए बिछाये जा रहे गैस पाइपलाइन का कार्य अंतिम चरण में है. पाइप लाइन से गैस की अापूर्ति शुरू होते ही रिफिलिंग प्लांट भी कार्यरत हो जायेगा.
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इंडेन गैस सिलिंडर की आपूर्ति बरौनी व दुर्गापुर से ट्रकों के सहारे हो रही है. पाइप लाइन से सप्लाई के बाद यातायात मालभाड़ा में कटौती होगी. लोगों को प्रति सिलिंडर पांच रुपये की बचत हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें