19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल ले जाने के बहाने तीन बच्चियों को ले भागा गाजी

भागलपुर :भागलपुर में तीन बच्ची मानव तस्करों का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. परिजनों ने बच्ची की सूचना पर सभी को नवगछिया के जगतपुर से बरामद कर लिया. वहीं, आरोपित गाजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला तातारपुर थाना अंतर्गत असानंदपुर मोहल्ले का है. चार साल पहले जमीन लेकर मकान बनाकर रह रहे […]

भागलपुर :भागलपुर में तीन बच्ची मानव तस्करों का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. परिजनों ने बच्ची की सूचना पर सभी को नवगछिया के जगतपुर से बरामद कर लिया. वहीं, आरोपित गाजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला तातारपुर थाना अंतर्गत असानंदपुर मोहल्ले का है.
चार साल पहले जमीन लेकर मकान बनाकर रह रहे मो गाजी पर बच्ची को लेकर भागने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. इस दौरान बच्चियों ने विरोध किया, तो गाजी ने बड़ी बच्ची को दो मंजिले भवन से नीचे फेंक दिया. घायल बच्ची का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने तीनों बच्ची का मेडिकल जांच करा लिया है.
शुक्रवार दोपहर चार बजे बच्ची को लेकर भागा था गाजी : बच्चियों के परिजनों ने बताया शुक्रवार को मोहल्ले में शादी समारोह था. बच्ची उसी में व्यस्त थी. गाजी ने सबसेबड़ी बच्ची को मॉल चलने के लिए कहा. मोहल्ले में रहने वाले गाजी के साथ बड़ी बहन अपनी दो बहनों के साथ घर से निकल गयी. देर शाम जब बच्ची वापस नहीं आयी, तो उसे खोजना शुरू किया गया.
बड़ी बच्ची ने देर रात अपने परिवार वालों को फोन कर मामले की जानकारी दी. उसने बताया कि गाजी जबरन हम तीनों को लेकर नवगछिया आया है. मारपीट कर रहा है, वह बुरी तरह से घायल है, हमें बचा लो. जानकारी मिलते ही परिजन नवगछिया रवाना हो गये. तीनों बच्चियां नवगछिया के जगतपुर के पास मिलीं. बच्ची को लेकर परिजन घर वापस लौट आये.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
ततारपुर थाना के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया मामले की जांच जारी है. बच्चियों का मेडिकल करा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट होगा. बच्ची के शरीर पर भी मारपीट के निशान हैं और वह नशे में है. गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
ततारपुर थाना के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया मामले की जांच जारी है. बच्चियों का मेडिकल करा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट होगा. बच्ची के शरीर पर भी मारपीट के निशान हैं और वह नशे में है. गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें