नेशनल हेल्थ मिशन के तहत हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सिविल सर्जन ने की चर्चा
Advertisement
सदर अस्पताल को नयी बिल्डिंग, गार्ड स्वास्थ्यकर्मी के एक्सटेंशन पर मुहर
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सिविल सर्जन ने की चर्चा मेडिकल काउंसिल की बैठक के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति भागलपुर :जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व उनके कार्यान्वयन पर चर्चा हुई. बैठक में सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड […]
मेडिकल काउंसिल की बैठक के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति
भागलपुर :जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व उनके कार्यान्वयन पर चर्चा हुई. बैठक में सदर अस्पताल समेत जिले के सभी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड देने का प्रस्ताव दिया गया. सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रदेश स्तर पर सुरक्षा गार्ड की बहाली होगी. फिलहाल अस्पताल में लोकल स्तर पर सुरक्षा गार्ड दिया जाये. जिस तरह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एजेंसी के जरिये सुरक्षा गार्ड दिया जा रहा है.
मंगलवार को भवन निर्माण विभाग के अधिकारी नये भवन का करेंगे निरीक्षण
वहीं उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल को नयी बिल्डिंग ट्रेनिंग सेंटर की मिल रही है. इसमें लेबर वार्ड समेत अन्य सुविधाओं को शिफ्ट कर दिया जायेगा. यहां पर 100 बेड का अस्पताल भी होगा. पुरानी बिल्डिंग में केवल इमरजेंसी को रखा जायेगा. नयी बिल्डिंग में मायागंज अस्पताल की तरह सुविधा दी जायेगी. इसे लेकर मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करेगा.
इस बिल्डिंग को काम के लायक बनाने में कितना खर्च आयेगा. अस्पताल के स्वरूप में लाने के लिए क्या करना होगा. आगे उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कांट्रेक्ट पर काम करने वाले डॉक्टर, डीपीएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी को एक्सटेंशन दिया गया है. इसके लिए अप्रूवल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement