33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी : लाखों के सामान निगम गोदाम में हो रहे बर्बाद

बेहाल-ए-निगम: नयी योजनाओं का डीपीआर, रखे सामान जंग खा रहे भागलपुर :सरकार भागलपुर स्मार्ट सिटी के काम को तेजी से करने का निर्देश दे रही है. पटना पीडीएमसी और भागलपुर स्मार्ट सिटी में लगभग 900 करोड़ की योजना को लेकर करार हुआ है. योजना के डीपीआर का काम तेजी से हो रहा है. छह में […]

बेहाल-ए-निगम: नयी योजनाओं का डीपीआर, रखे सामान जंग खा रहे

भागलपुर :सरकार भागलपुर स्मार्ट सिटी के काम को तेजी से करने का निर्देश दे रही है. पटना पीडीएमसी और भागलपुर स्मार्ट सिटी में लगभग 900 करोड़ की योजना को लेकर करार हुआ है. योजना के डीपीआर का काम तेजी से हो रहा है. छह में एक योजना का डीपीआर तैयार हो गया है. स्मार्ट सिटी योजना से खरीदे गये लाखों रुपये के सामान निगम गोदाम और निगम कार्यालय परिसर में बेकार हो रहे हैं.
कंपोस्ट पिट में लग रहा जंग: निगम गोदाम परिसर में दो साल से स्मार्ट सिटी मद से खरीदी गयी खाद बनाने वाली मशीन और उसके सारे सेटअप में जंग लग रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसे निगम गोदाम परिसर में लगना था, जिस जगह इसे सेट करना था, वहां सेट भी हो रहा था, लेकिन वहां जलमीनार बनने से लगा नहीं. आज निगम गोदाम में पड़ा है. उसके सामान बर्बाद हो रहे हैं. खाद तैयार करने वाले केमिकल भी खराब हो रहे हैं.
हाइटेक शौचालय के दरवाजे निगम गोदाम की छत पर, बारिश में हो रहे खराब: शहर में लगने वाले हाइटेक शौचालय निगम गोदाम में खराब हो रहे हैं. कुछ शौचालय तो लगे, लेकिन किसी में ताला लटका है, तो किसी के दरवाजे टूट गये हैं. निगम गोदाम में साल भर से अधिक हो गये, इसी तरह रखा है. उसके दरवाजे छत पर रखे हुए हैं, वह भी खराब हो रहे हैं. इसे शहर के चौक-चौराहों पर लगना था. तिलकामांझी चौक पर लगा हाइटेक शौचालय कुछ दिन चला, अब ताला लटका है. शौचालय के आगे पान की दुकान लगा दी गयी और शौचालय के आसपास अतिक्रमण कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें