21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए नवोदय से दोनों वर्गों की खो खो टीम तेलांगना रवाना

नारायणपुर : राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के लिए रविवार की सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा मे बालक-बालिका के तीन वर्गों अंडर 14, 17 व 19 के लिए 36-36 खिलाड़ियों का चयन हुआ. चयनित खिलाड़ियों ने जवाहर नवोदय विधालय आदिलाबाद तेलंगाना के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने प्रस्थान किया. वहां संभाग स्तर […]

नारायणपुर : राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के लिए रविवार की सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा मे बालक-बालिका के तीन वर्गों अंडर 14, 17 व 19 के लिए 36-36 खिलाड़ियों का चयन हुआ. चयनित खिलाड़ियों ने जवाहर नवोदय विधालय आदिलाबाद तेलंगाना के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने प्रस्थान किया.

वहां संभाग स्तर की आठ टीमें में मुकाबला होगा. यहां तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का समापन 20 जुलाई को हुआ था तब से लेकर अब तक इन चयनित खिलाड़ियों को लगातार विभिन्न कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
कबड्डी प्रशिक्षण शिविर 50 खिलाडियों ने कबड्डी प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग : नारायणपुर. जेपी कॉलेज के मैदान पर शनिवार को प्रखंड कबड्डी संघ की ओर से 15 दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का उद्घघाटन भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम व महाविद्यालय के कर्मी डॉ. राजीव कुमार ने किया. शिविर नारायणपुर कबड्डी संघ के सचिव सुमित कुमार की देखरेख में चलेगी.
50 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सीनियर खिलाड़ी हंसराज कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं. मौके सीनियर खिलाड़ी निकिता कुमारी, टुसी कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें