भागलपुर: भागलपुर समेत राज्य भर के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदन करने संबंधी परेशानी दूर हो गयी है. बीसी/इबीसी कल्याण विभाग की वेबसाइट पर बुधवार से ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी कर दिया है.
बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के तहत राज्य व राज्य के बाहर सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में प्रवेश पा चुके सत्र 2014-15 के छात्र-छात्रओं व पहले से अध्ययनरत सत्र 2013-14 के छात्र-छात्रएं लाभान्वित हो सकते हैं. विभाग की ओर से उनकी शिक्षण, छात्रवास शुल्क समेत अन्य जरूरी देय शुल्क की राशि छात्रवृत्ति में मिलेगी.
19 जुलाई को जारी हुआ था सरकारी विज्ञापन
राज्य सरकार की ओर से 19 जुलाई को छात्रवृत्ति के संबंध में विज्ञापन जारी होने के बाद से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी नहीं होने के कारण आवेदकों को परेशानी हो रही थी. तकनीकी कारणों का हवाला देकर 21 जुलाई से लिंक मौजूद रहने की सूचना वेबसाइट पर थी. 22 जुलाई तक विभागीय वेबसाइट पर आवेदन का लिंक मौजूद नहीं था, जिससे छात्र-छात्रओं के बीच आवेदन को लेकर संशय बरकरार था.
किनके लिए है छात्रवृत्ति
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति राज्य व राज्य के बाहर सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में पढ़ाई कर रहे बिहार राज्य के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के मैट्रिक परीक्षा दे चुके ( इंटर, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एम फिल, पी एच डी व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम) छात्र-छात्रओं के लिए है. आवेदकों के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए. प्रथम दो संतानों को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.