भागलपुर : डीआरडीए निदेशक प्रमोद पांडेय ने कहा कि एक से 10 अगस्त तक चलनेवाले अभियान में मनरेगा से 38 किमी ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क के किनारे पौधरोपण होगा. जिले में कुल 75 किमी सड़क की लंबाई है. इनमें 38 किमी सड़क किनारे पौधरोपण पहले चरण में होगा. प्रति किमी पर तीन यूनिट पौधे लगाये जायेंगे. एक यूनिट में 200 पौधे लगाये जायेंगे. इस तरह 22800 पौधरोपण होना है.
इसमें बिहपुर में सात किमी, गोराडीह में 2.5 किमी, इस्माइलपुर में 11 किमी, जगदीशपुर में दो किमी, कहलगांव में 10 किमी, खरीक में चार किमी, नारायणपुर में सात किमी, नाथनगर में 2.5 किमी, नवगछिया में 3.5 किमी, पीरपैंती में पांच किमी, रंगरा में पांच, सबौर में सात किमी, सन्हौला में चार किमी, शाहकुंड में पांच किमी पौधरोपण होंगे. सभी मनरेगा के पीओ को बुधवार तक विस्तृत कार्यक्रम का प्रतिवेदन देने के लिये कहा गया है. उन्होंने कहा कि वन पोषक के भी चयन का निर्देश है. एक वन पोषक को 1400 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलेगा.