28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी व थानेदार के साथ की धक्का-मुक्की पथराव में तीन पुलिसकर्मी हुए घायल, भगदड़

भागलपुर : मौलानाचक के एक चाय दुकानदार को पीटने व तातारपुर पुलिस के दूसरे क्षेत्राधिकार में आकर कार्रवाई करने के विराेध में तातारपुर और मौलानाचक के लोग सड़क पर उतर आये. इस दौरान लोगों ने करीब एक घंटे तक तातारपुर चौक पर एनएच 80 जाम कर हंगामा किया. उस रास्ते गुजर रहे डीएसपी पुलिस लाइन […]

भागलपुर : मौलानाचक के एक चाय दुकानदार को पीटने व तातारपुर पुलिस के दूसरे क्षेत्राधिकार में आकर कार्रवाई करने के विराेध में तातारपुर और मौलानाचक के लोग सड़क पर उतर आये. इस दौरान लोगों ने करीब एक घंटे तक तातारपुर चौक पर एनएच 80 जाम कर हंगामा किया. उस रास्ते गुजर रहे डीएसपी पुलिस लाइन की गाड़ी का घेराव किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की.

मौके पर पहुंचे तातारपुर थानाध्यक्ष के साथ लोगों ने मारपीट कर उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान बचाव में आये पुलिसकर्मियों पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. इसमें एक पुलिस पदाधिकारी और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये.
हंगामा की सूचना मिलने पर खानकाह शहबाजिया के हजरत मो शाहकार आलम शहबाजी ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
इधर, एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने शहरी क्षेत्र के लगभग सभी थानेदारों और इंस्पेक्टरों के साथ तातारपुर थाना में आपात बैठक बुलायी.
पुलिस के पहुंचते ही भाग निकले अपराधी
घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. जब मौलानाचक समपार के समीप एक चाय दुकान पर अपराधियों के जुटने की सूचना पर तातारपुर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही अपराधी दुकान से भाग खड़े हुए.
आक्रोशित लोगों ने बताया कि छापेमारी करने के दौरान तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एएसएचओ मो कमाल ने चाय दुकानदार मो हसन पर मुखबीर बनने को कहा, नहीं बनने पर चाय दुकान को हटाने की बात कही.
इस बात का विरोध करने पर थानेदार और एएसएचओ ने चाय दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौलानाचक और तातारपुर इलाके के सैकड़ों लोग तातारपुर चौक पर जमा हो गये.
वहीं, करीब रात 8:30 बजे तातारपुर चौक पर हंगामा कर एनएच 80 को जाम कर दिया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे पुलिस लाइन डीएसपी संजीवकांत के गाड़ी का घेराव कर लिया. तातारपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर उन्हें धकेल दिया.
पुलिस का आक्रोश इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों को भीड़ पर राइफल तानने की नौबत आ गयी. लेकिन, पुलिसकर्मियों के द्वारा राइफल तानते ही लोग और आक्रोशित हो गये. पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें विवि थाना के एसआइ मनि पासवान समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
घटना की सूचना पाकर लोगों को शांत कराने पहुंचे खानकाह के हजरत मो शाहकार आलम शहबाजी
तातारपुर थाना पहुंच डीएसपी ने थानेदारों की बुलायी आपात बैठक, आक्रोशित लोगों को कराया शांत
इलाकों में फैली कांवरियों के साथ मारपीट की अफवाह डीएसपी ने किया इंकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें