नवगछिया : विजय घाट पक्का पुल पहुंच पथ पर रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान कदवा ओपी पुलिस ने एक बिना नंबर के ऑटो से 12 किलो गांजा बरामद किया. ऑटो पर सवार दो महिला व चालक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
12 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार
नवगछिया : विजय घाट पक्का पुल पहुंच पथ पर रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान कदवा ओपी पुलिस ने एक बिना नंबर के ऑटो से 12 किलो गांजा बरामद किया. ऑटो पर सवार दो महिला व चालक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौवालागम […]
गिरफ्तार तस्कर मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौवालागम निवासी कमल शर्मा, खोपड़िया की कंचन देवी पति ज्योति सिंह व शर्मिष्ठा देवी पति सुनील सिंह और आॅटो के चालक ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा निवासी राहुल कुमार हैं.
एसपी निधी रानी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिलने पर कदवा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिलन चौक पर वाहन जांच शुरू की. उसी दौरान बिना नंबर का ऑटो पहुंचा, जिसपर चालक के अलावा दो महिला और एक व्यक्ति सवार थे.
पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो ऑटो चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. ऑटो की तलाशी ली गयी तो पैकेट में गांजा बरामद हुआ. ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है. कदवा ओपी में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement