भागलपुर : भागलपुर रेलवे के पास अब ड्राइवरों की कमी नहीं रहेगी. ड्राइवरों को उनके निर्धारित आराम के वक्त ड्यूटी पर बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सालों से खाली पड़े पद को भरे जायेंगे. गुरुवार को पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वर्तमान में गुड्स के 10, पैसेंजर के नौ एवं मेल एक्सप्रेस के सात ड्राइवर है.
गुड्स के 10 ड्राइवरों के पद को बढ़ाकर 20 एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर के पद को सात से बढ़ाकर 14 किया गया था, लेकिन जगह नहीं भरा जा रहा था. इधर, मेल के ड्राइवरों में से एक रिटायर होने से इसकी संख्या छह रह गयी. इसके अलावा पैसेंजर के नौ ड्राइवरों में घटाकर सात कर देने और इसमें एक के निधन के बाद सात ही पैसेंजर ड्राइवर बचे हैं. जगह भरने के बाद से अब स्वीकृत पद के अनुसार रेलवे को ड्राइवर हो जायेगा.