भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से भागलपुर के टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 जुलाई को होगा. इसमें 10वीं व 12वीं कक्षा में स्कूल में टॉप थ्री स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
उन बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने किसी अन्य प्रतिस्पर्धा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. जिन बच्चों का अभी तक पंजीयन नहीं हो पाया है, उनके अभिभावक या स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर 9934442932 पर भी संपर्क किया जा सकता है. प्रत्येक जिले में आयोजित होनेवाले इस समारोह का आगाज सहरसा से हुआ. इसके बाद क्रमश: सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया के बाद सोमवार को किशनगंज में आयोजन हुआ.
कटिहार, अररिया, खगड़िया में सम्मान समारोह आयाजित होने के बाद भागलपुर में आयोजन होगा. इसके बाद बांका, जमुई, लखीसराय व मुंगेर में आयोजित होगा. बिहार में यह आयोजन तीसरे वर्ष हो रहा है. जिले की प्रतिभाओं को अतिथियों के हाथों प्रमाण-पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा. बिहार व झारखंड में ऐसे 35 हजार बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.