24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी मुजफ्फरपुर व दानापुर इंटरसिटी

भागलपुर : भागलपुर से खुलने वाली दो और एक्सप्रेस ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन का रास्ता साफ हो गया है. भागलपुर-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 13419/20 जनसेवा एक्सप्रेस एवं सुबह दानापुर वाली 13401/02 इंटरसिटी का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से करने का चीफ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर केएन चंद्रा ने नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटीफिकेशन […]

भागलपुर : भागलपुर से खुलने वाली दो और एक्सप्रेस ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन का रास्ता साफ हो गया है. भागलपुर-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 13419/20 जनसेवा एक्सप्रेस एवं सुबह दानापुर वाली 13401/02 इंटरसिटी का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से करने का चीफ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर केएन चंद्रा ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

यह नोटीफिकेशन भागलपुर रेलवे को मिल चुका है. ये दोनों ट्रेन भागलपुर से छह जुलाई से इलेक्ट्रिक इंजन से रोजाना चलेंगी. हालांकि, मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एवं दानापुर इंटरसिटी पांच जुलाई को ही इलेक्ट्रिक इंजन लगकर भागलपुर पहुंच जायेगी.

इधर, भागलपुर से इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन वाली कुल तीन ट्रेनें हो गयी हैं. बता दें कि जून से भागलपुर से इलेक्ट्रिक इंजन से विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है.

समय की बचत के साथ बढ़ेगी रफ्तार: इलेक्ट्रिक इंजन से जनसेवा व दानापुर इंटरसिटी का परिचालन शुरू होने से ट्रेनों की रनिंग टाइम करीब 40 मिनट कम हो जायेगी. दरअसल, भागलपुर से चलने वाली ऐसी ट्रेन जिसका इंजन आगे बदला जाता है, उसमें 40 मिनट लग जाते हैं.

अतिरिक्त एसी चेयर कार एवं जेनरल कोच लगकर पहुुंची कविगुरु एक्सप्रेस: सोमवार रात 9:10 बजे के बाद अतिरिक्त एसी चेयर कार एवं जेनरल कोच लगकर कविगुरु एक्सप्रेस दुमका के रास्ते हावड़ा से भागलपुर पहुंची. अतिरिक्त एसी चेयर कार एवं जेनरल कोच लगने से यह ट्रेन अब 13 कोच की हो गयी. अब यह महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल हो गया है.

बता दें कि पहले 11 कोच की ट्रेन थी. अतिरिक्त कोच लगना विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी बताया जाता है. इससे पहले बीते बुधवार से ही राजेंद्र नगर टर्मिनल से नये अतिरिक्त एसी कोच के साथ बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही है. यानी, इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अब 20 कोच की हो गयी है और महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें