25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट कंपनी करेगी शहर के 38 वार्ड की सफाई, सब्जी मंडी होगा अतिक्रमण मुक्त

भागलपुर : तकरीबन एक घंटे विलंब से शुरू हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये. मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत हुई. बैठक में शहर की जलापूर्ति व इससे संबंधित समस्या के निदान की जिम्मेदारी अब पैन इंडिया एजेंसी से छीनी जा चुकी है और अब इसकी जिम्मेदारी […]

भागलपुर : तकरीबन एक घंटे विलंब से शुरू हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये. मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत हुई. बैठक में शहर की जलापूर्ति व इससे संबंधित समस्या के निदान की जिम्मेदारी अब पैन इंडिया एजेंसी से छीनी जा चुकी है और अब इसकी जिम्मेदारी निगम को मिली है. इस नयी जिम्मेदारी को सुचारु तरीके से चलाने के लिए संसाधनों की खरीद समेत कई निर्णय लिये गये.

बैठक में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, उप नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, नगर प्रबंधक व सभी विभागों के शाखा प्रभारी मौजूद थे. बैठक में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान सशक्त स्थायी समिति की पार्षद निशा दुबे, नीतू देवी, साबिहा रानू, संध्या गुप्ता व उषा देवी समेत सभी शाखा के प्रभारी मौजूद थे.
बैठक में लिया गया निर्णय
शहर के 51 वार्डों के होल्डिंग टैक्स के कनेक्शन का काम प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे देने का निर्णय लिया गया है.शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए वार्ड एक से 38 तक की सफाई की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी के हाथों में होगी.
लोहापट्टी के आधे-अधूरे नाला निर्माण कार्य दस दिनों के अंदर पूरा करवाया जायेगा.
वार्ड 38 स्थित लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त और बेहतरीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आठ लोगों की टीम बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही एक पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की जायेगी, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो.
लाजपत पार्क और मारवाड़ी पाठशाला रोड समेत शहर के अन्य इलाकों में वेवर ब्लॉक लगा कर स्टिंग बेंच लगा कर पौधा लगाया जायेगा.
जैन मंदिर मार्ग में नाला निर्माण व सड़क निर्माण को लेकर भी चर्चा की की गयी.
पार्षदों के वार्ड में पार्षद कक्ष बनने को लेकर जमीन चिह्नित करने का निर्णय
श्मशान घाट में निगम कर्मी की नियुक्ति और शुल्क निर्धारण को लेकर निर्णय
सफाई को लेकर इन सामानाें की खरीद का निर्णय
रिक्शा-ठेला पॉट समेत – सौ नग
ट्रैक्टर-ट्राॅली – दस
हाइवा बड़ा -एक
हाइवा छोटा-एक
पे-लोडर – एक
कांपैक्टर – दो
आॅटो टिपर – पांच
पोकलेन- एक .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें