भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में मंगलवार को तेज बुखार और चमकी की शिकायत लेकर चार मरीज भर्ती हुए. इसमें तीन को आइसीयू में भर्ती किया गया, जबकि एक काे वार्ड में रखा गया है. आज गोराडीह निवासी संजय राम के बेटे आठ माह प्रिंस कुमार, पसराहा खगड़िया निवासी सुशील दास की तीन साल की बेटी श्रृष्टी कुमारी, गोड्डा केदारपुर निवासी अलीम अंसारी की छह माह की बेटी समीरा को भर्ती किया गया है. इसमें समीरा को शिशु वार्ड में रखा गया है. बाकी दो बच्चों का आइसीयू में इलाज चल रहा है. यहां सभी बच्चों की तबीयत में सुधार का दावा किया जा रहा है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि तेज बुखार से पीड़ित बच्चे को भी अभी आइसीयू में भर्ती किया जा रहा है. डॉ केके सिन्हा समेत शिशु विभाग के सभी डॉक्टर आइसीयू व वार्ड में बच्चों का इलाज कर रहे हैं. हालांकि अधिकांश बच्चों में चमकी या एइएस की शिकायत नहीं है.