17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश हत्याकांड में तीन आरोपियों को उम्रकैद

भागलपुर: प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने गोराडीह प्रखंड निवासी सुरेश पासवान हत्याकांड के आरोपी सुभाष पासवान, विभाष पासवान व दीपू उर्फ दीप नारायण को गुरुवार को भादवि की धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा सुनायी. साथ ही अदालत ने 10 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया. अर्थदंड की राशि नहीं […]

भागलपुर: प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने गोराडीह प्रखंड निवासी सुरेश पासवान हत्याकांड के आरोपी सुभाष पासवान, विभाष पासवान व दीपू उर्फ दीप नारायण को गुरुवार को भादवि की धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा सुनायी.

साथ ही अदालत ने 10 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा होगी.

घटना 2009 की है. सुरेश पासवान इटावा गांव के मुखिया के घर लेबर कार्ड बनाने गये थे. कुछ देर बाद वहां से लौट कर घर आये और खाना खाया. उसके बाद गोहाल के पास आराम करने लगे. तभी चचेरे भाई विभाष पासवान, सुभाष पासवान व दीपू उर्फ दीप नारायण पासवान आदि लोग गोहाल के पास आये. उन लोगों ने सुरेश पासवान पर लाठी व तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें सुरेश पासवान के गले पर प्रहार किया गया जिससे उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें