भागलपुर : भागलपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में गर्मी के कारण सफर कर रहे यात्रियों को प्यास और गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. स्टेशन के आते ही इस आस में कई यात्री सोमवार को रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन से उतरे कि उन्हें ठंडा पानी मिल जायेगा. लेकिन कई यात्रियों को ठंडा पानी तो दूर प्याऊ नल में सामान्य रूप से पीने का पानी भी नसीब न हुआ. वाटर कूलिंग मशीन पर जबरदस्त भीड़ रही. जबकि, वाटर वेंडिंग मशीन बंद थी.
बर्बाद हो रहा पानी भी प्यास बुझाने को नहीं मिला : सोमवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए पानी की कोई कमी नहीं रही. काम के लिए पाइप से पानी मिलता रहा. यात्री इस कदर प्यासे थे कि पाइप का ज्वाइंट जब खुला और पानी बहने लगा, तो यहां से भी यात्री पानी लेने के लिए टूट पड़े.