भागलपुर : सबौर कॉलेज में एक गर्भवती छात्रा ने बेटी को जन्म दिया. छात्रा ताड़र कॉलेज की थी और पार्ट टू सोशियोलॉजी की परीक्षा देने आयी थी. बच्चे के जन्म के बाद उसे सबौर पीएचसी भेजा गया. छात्रा का परीक्षा हॉल ऊपर की मंजिल पर था. सीटिंग प्लान देखने के बाद वह ऊपर की मंजिल पर परीक्षा देने चली गयी.
परीक्षा शुरू हुई और इसके बाद प्रसव का दर्द शुरू हो गया. उसे दो-तीन छात्रा मिल कर नीचे लाने लगी. बमुश्किल उसे दोनों तरफ से थाम कर नीचे लाया गया. परिसर में ही बच्चे का जन्म हो गया. कॉलेज में इस घटना से लोग समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसी परिस्थिति को कैसे संभालें. इसकी सूचना मिलने के बाद प्राचार्य डॉ दमन चंद्र मिश्र ने स्थानीय आशा को कॉल कर तुरंत बुलाया और ऑटो की व्यवस्था की. दूसरी ओर परिजनों को भी मोबाइल से सूचना दी.
आशा व महिला कर्मियों ने मिल कर छात्रा को सबौर पीएचसी में जच्चा-बच्चा को भर्ती कराया. छात्रा पीरपैंती परसबन्ना के सुखदेव मंडल की पुत्री विनीता देवी (22) थी. बेटी का नाम प्रिया कुमारी रखा गया है. प्राचार्य डॉ मिश्र ने बताया कि इंटर और स्नातक के नामांकन की व्यस्तता में फंसे थे. इस बीच यह सूचना मिली कि एक छात्रा को प्रसव दर्द शुरू हो गया है. तत्काल सारी व्यवस्था की गयी.