भागलपुर : गंगा दशहरा को लेकर जिले के विभिन्न गंगा तटों बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, बरारी पुल घाट आदि पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने गंगा में 10 बार डुबकी लगायी और मां गंगा को 10 प्रकार के फूल, 10 प्रकार के धूप, 10 प्रकार के फल चढ़ाया. जौ व 10 मुट्ठी तिल दान किया.
गंगा दशहरा पर विविध आयोजन होते हैं : आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में मां गंगा का पूजन किया गया. बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ-कमला मंदिर में भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ हुआ. श्रद्धालुओं में पूड़ी, सब्जी व आमरस का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रबंध न्यासी विनोद अग्रवाल ने किया. मां गंगा पूजन समिति की ओर से मोहनपुर स्थित चैती दुर्गा स्थान परिसर में बौकू दास महंत की अध्यक्षता तीन दिवसीय गंगा पूजनोत्सव का शुभारंभ हुआ. आयोजन में सचिव जवाहर मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, पूरण साह, मंगल ठाकुर, रमण कुमार, जयप्रकाश साह, अनुपलाल मंडल, रामकुंड चौहान आदि उपस्थित थे.