भागलपुर : सबौर प्रखंड में सात निश्चय पेयजल योजना में घपले को लेकर छह कार्यरत एजेंसी, 14 वार्ड समिति के अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश हुआ है. डीएम प्रणव कुमार ने बीडीओ ममता प्रिया को सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्राधिकृत किया गया है.
साथ ही दोषी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का भी प्रस्ताव है, ताकि अन्य जगहों पर आगे संबंधित एजेंसी को काम नहीं मिल सके. प्रशासन की तरफ से वार्ड क्रियान्वयन, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव से पैसे वसूली की भी कार्रवाई शुरू होगी. इस निर्देश के अनुपालन को लेकर सदर एसडीओ आशीष नारायण को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जांच में पाया गया कि वार्ड प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव ने एजेंसी से मिलीभगत करके सरकारी राशि का दुरुपयोग किया और योजना प्रारंभ नहीं की गयी. जहां हुआ भी, वहां अधूरा छोड़ दिया. डीएम ने मुखिया, पंचायत सचिव व लोक निर्माण समिति के सदस्य को पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है.