भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन प्लान बनाने के बाद जिला प्रशासन ने अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने के लिए एक्शन टीम का गठन कर दिया है. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा गठित टीम में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, उप नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार वर्मा व जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय प्रसाद नामित हुए हैं. यह टीम 15 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई यानि चार मंजिला व उससे ऊपर के भवनों की जांच शुरू कर दी है. टीम के सदस्यों को अग्नि सुरक्षा के उपाय सहित वर्षा जल संभरण प्रणाली के बारे में पड़ताल करना है.
नगर विकास व आवास विभाग के बिहार भवन उप विधि 2014 के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के आधार पर टीम पहले चरण में सामान्य तरह की जांच करेगी. जांच के आधार पर संबंधित भवन मालिक को 10 से 15 दिनों का नोटिस करना है. नोटिस की समाप्ति के बाद फिर से टीम दूसरे चरण की जांच करने टीम जायेगी. उस समय अगर निर्देश का पालन नहीं मिलेगा तो उस भवन को सील कर दिया जायेगा. साथ ही उस भवन मालिक के खिलाफ नगर निगम द्वारा निगरानीवाद चलाया जायेगा.