33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले भवनों की जांच शुरू, मानक पर खरे नहीं उतरे तो करेंगे सील

भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन प्लान बनाने के बाद जिला प्रशासन ने अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने के लिए एक्शन टीम का गठन कर दिया है. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा गठित टीम में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, उप नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार वर्मा […]

भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन प्लान बनाने के बाद जिला प्रशासन ने अग्नि सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने के लिए एक्शन टीम का गठन कर दिया है. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा गठित टीम में वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, उप नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार वर्मा व जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय प्रसाद नामित हुए हैं. यह टीम 15 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई यानि चार मंजिला व उससे ऊपर के भवनों की जांच शुरू कर दी है. टीम के सदस्यों को अग्नि सुरक्षा के उपाय सहित वर्षा जल संभरण प्रणाली के बारे में पड़ताल करना है.

नगर विकास व आवास विभाग के बिहार भवन उप विधि 2014 के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के आधार पर टीम पहले चरण में सामान्य तरह की जांच करेगी. जांच के आधार पर संबंधित भवन मालिक को 10 से 15 दिनों का नोटिस करना है. नोटिस की समाप्ति के बाद फिर से टीम दूसरे चरण की जांच करने टीम जायेगी. उस समय अगर निर्देश का पालन नहीं मिलेगा तो उस भवन को सील कर दिया जायेगा. साथ ही उस भवन मालिक के खिलाफ नगर निगम द्वारा निगरानीवाद चलाया जायेगा.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने किया जांच : विनय प्रसाद ने बताया कि गाइडलाइन के तहत सोमवार को राजवीर टावर, अंगार टावर, गणपति टावर, हरीश टावर व विशाल मेगामार्ट की जांच की गयी है. अब तक उनके द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा था, अब प्रशासन की गठित टीम के सहयोग से अभियान चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें